सवांददाता (सलीम फारूकी)
मेरठ करनाल हाइवे पर पांच दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी का सामान विक्रय प्राप्त नगदी और अवैध असलाह बरामद किया है।
झिंझाना थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक सूचना पर गाड़ी वाला चौराहे पर दुकानों के रात्रि में शटर तोड़े जाने एवं एक दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास विक्रय से प्राप्त 1900 रुपये, चोरी का सामान एवं अवैध हथियार बरामद किए गिरफ्तार। जबकि एक आरोपी गुलजार भागने में सफल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
आरोपियों ने अपने नाम रोजू उर्फ रहेतू पुत्र मेहरदीन निवासी मोहल्ला चंदनपुरी कस्बा झिंझाना, वाजिद पुत्र जैनुद्दीन निवासी मोहल्ला गाड़ी वाला झिंझाना, रोशन पुत्र चांद खान निवासी मोहल्ला गाड़ी वाला झिंझाना शामली।
विदित हो कि 28 फरवरी की रात्रि वादी वसीम पुत्र यासीन तहरीर देकर बताया था कि गाडीवाला चौराहे पर उसकी आटो पार्टस समेत चार अन्य दुकानों में चोरी की वारदात के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें:- अलीगढ़: युवक की हत्या कर शिवलिंग पर चढ़ाया खून, म्रतक के कांवड़ियां होने की आशंका
पूछताछ में आरोपियों ने ऐसी दुकानों जिनमें धन का लेन-देन अधिक होता है एवं ज्यादा सामान रहता है। दिन में घूमकर रैकी कर लेते है और दुकान के शटर को लौहे की रॉड से तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।पुलिस ने शातिर बदमाशों का चालान कर जेल भेज दिया है।