Meerut Crime: मेरठ के कंकरखेड़ा में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के साथ एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है। कर्मचारी के ऑनलाइन कमीज मंगाने पर पैकेट में बेल्ट निकलीं। इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर पर संपर्क किया तो खाते से पैसे कट गए। पीड़ित ने तहरीर दी है।
वैष्णो धाम कॉलोनी निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र गिरवर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। उन्होंने पांच दिन पहले एक ऑनलाइन कंपनी से कमीज ऑर्डर की थी। सोमवार सुबह कंपनी का कर्मचारी घर पर डिलीवरी देकर चला गया। जब पैकेट खोला तो उसमें कमीज की जगह दो बेल्ट निकलीं।
श्यामवीर ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। टोल फ्री नंबर पर एक महिला ने अधिकारी से बात करने की बात कही। अधिकारी ने पीड़ित को मोबाइल के शुरू के पांच नंबर डायल करने के लिए कहा। पीड़ित ने नंबर डायल किए। इसी बीच उनके खाते से 87 हजार रुपये कट गए।
जिस पर पीड़ित ने दोबारा से कंपनी में फोन कर पैसे कटने की बात कही। कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए दोबारा से पांच नंबर डायल करने के लिए कहा। इसके बाद 13 हजार रुपये कट गए।