मुजफ्फरनगर:रविवार को किसानों को मनाने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को किसानों में गांव से लौटा दिया। इस घटना से अक्रोषित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं और ग्रामीणों के बीच हुए खूनी संघर्ष में कई किसान घायल हो गए। शर्म की बात यह है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के सामने ही किसानों पर हमला किया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव करवाया। बताया जा रहा है कि शोरम गांव में किसानों एवं भाजपा नेताओं की खाप चौधरियों से ऐतिहासिक चौपाल पर वार्ता चल रही थी। इस दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई।
दरअसल किसान आंदोलन सरकार के गले की फांस बन गया है। कानूनों के चलते महीनों से धरने पर बैठे किसानो को अब खाप चौधरियों का समर्थन मिल चुका है। उधर गृह मंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए भाजपा से जुड़े किसान नेताओं के अलावा खास तौर से जाट नेताओं को खाप चौधरी और किसानों के बीच पहुंच कर कृषि कानूनों को लेकर भ्रांति को दूर करने की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मालिक और तजेंद्र निर्वाल आदि के खाप चौधरियों से मुलाकात कर विरोध के स्वर को दबाने में जुटे हैं। वहीं ख़ापों के द्वारा भाजपा नेताओं के बहिष्कार का भी आह्वाहन किया जा चुका है। रविवार को जब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शामली के भैंसवाल गांव में खाप चौधरियों से मिलने गए तो किसानों ने उनका जबरदस्त विरोध कर दिया था और मुर्दाबाद के नारे लगाकर वापस लौटने को मजबूर कर दिया था।
ये भी पढ़ें- तेल की बढ़ती कीमतों के कांग्रेस ने किया विरोध, साइकिल से ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा..
ग्रामीणों का कहना था कि भाजपा नेता बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों के पास उनके बीच क्यों आ रहे है। किसानों ने नारा दिया कि पहले तीनों कानून वापस कराओ, फिर गांव में आओ। उस वक्त तो संजीव बालियान लौट गए थे, लेकिन सोमवार को फिर इस संबंध में किसानों के साथ उनकी बैठक थी, जहां पर उनके साथ मौजूद भाजपा नेताओं ने किसानों पर हमला कर दिया।