मुंबई: एक फर्जी IPS को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस 1500 किमी की दौड़ लगानी पड़ी. जिसके बाद उसे दबोचा गया. फर्जी IPS बने इस शख्स ने मुंबई (Mumbai) के एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूटपाट और फिर उसका अपहरण कर 16 लाख रुपये रंगदारी मांगी. जिसके बाद एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उसका करीब 1500 किमी तक पीछा किया और धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जिस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है उसका नाम श्याम सुंदर उर्फ सत्यनारायण शर्मा उर्फ एस एस शर्मा है. आरोपी ने पूरी घटन को मुंबई के फाइव स्टार होटल में अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार गुजरात के एक व्यापारी को आरोपी ने मुंबई के चर्चगेट में स्थित एक फाइव स्टार होटल में उसके निजी व्यवसायिक विवाद को खुद के आईपीएस अधिकारी होने की बात बताकर सेटलमेंट के लिए बुलाया.
व्यापारी जब मुंबई के अम्बेसडर होटल में पहुंचा तो आरोपी का उसका असली चेहरा सामने आ गया. आरोपी ने व्यापारी को पहले तो बंदूक की नोंक पर जमकर पीटा और फिर उसे उसकी ही गाड़ी में किडनैप करके गुजरात के सूरत अपने घर ले गया. घर से व्यापारी को छोड़ने की एवज में 16 लाख की रंगदारी वसूली और फरार हो गया.
ऐसे गिरफ्त में आया फर्जी आईपीएस
आरोपी के फरार होते ही पीड़ित व्यापारी सूरत में शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा. मुंबई क्राइम ब्रांच के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल को जांच के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई. आरोपी की सीसीटीवी फुटेज होटल से मिलने के बाद स्केच के सहारे आरोपी के मोबाइल फोन के लोकेशन को ट्रेस करने का काम किया गया.
इस दौरान आरोपी के बड़ोदा में होने की जानकारी मिली, लेकिन जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची तो आरोपी सूरत आ गया. टीम सूरत पहुंची तो वहां से फिर उसका लोकेशन मुंबई महाराष्ट्र के रूट पर नजर आया. इसके बाद क्राइम ब्रांच उसका लगातार पीछा करती रही, लेकिन आरोपी के फ़ोन बंद कर लेने से उसे ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में क्राइम ब्रांच की टीम दोबारा मुंबई होते हुए कर्नाटक हुबली के रूट तक पहुंच गई.
सबसे अहम बात यह है कि आरोपी जिस तरह के पैटर्न को अपना रहा था, उसके पहले ही कर्नाटक हुबली के हाईवे पर पुलिस उसका इंतजार कर रही थी. जैसे ही एक लग्जरी बस आई शक की बुनियाद पर उसको रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो फर्जी आईपीएस अधिकारी उनकी गिरफ्त में आ गया.
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है फर्जी IPS
आरोपी से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की तो पता चला कि मध्यप्रदेश में भी फर्जी आईपीएस बनकर वो लोगो के साथ ठगी को अंजाम दे चुका है. उसके ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं. राजस्थान का रहने वाला शर्मा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. उसकी कद काठी भी अच्छी है और खुद को लोगों के सामने ऐसे व्यवहार करता है कि जैसे वो आईपीएस ही है. उसने इसके लिए पुलिस की वर्दी सहित स्टार भी ले रखे थे जिसे वो पहनकर लोगों को ठगता था.