गाजियाबाद। मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में महिला राखी की हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने प्रेमी जीजा सहित चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों ने मोदीनगर थाने पर हंगामा भी किया। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
कस्बा पतला निवासी कृष्णपाल सिंह की 28 वर्षीय पुत्री राखी काफी समय से मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी में अपने जीजा विश्वास उर्फ गुड्डू के साथ लिव इन में रह रही थी। राखी का शव अपने कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के भाई अमित कुमार ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी थी। सोमवार को मृतका के परिजन एकत्र होकर मोदीनगर थाने में पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी- पुलिस
परिजनों का आरोप कि पुलिस आरोपियों के पक्ष में काम कर रही है। हंगामा बढ़ता देखकर थानाप्रभारी लोगों के बीच पहुंचे और निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर विश्वास ,उसकी पत्नी रीना ,बहन काजल व सचिन निवासी जगतपुरी कॉलोनी के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।