मेरठ। सैलून में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ। थाना लोहिया नगर क्षेत्र के अपराध चरम सीमा पर है। रोज़ाना हत्याओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। थाना लोहियानगर क्षेत्र के हुमायूँ नगर में गैस गोदाम के पास सैलून की दुकान पर बाल कटवा रहे 25 वर्षीय समीर नाम के युवक को बाइक मिस्त्री ने गोली मार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है ।बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों में दो दिन पहले विवाद होना बताया जा रहा है, सीओ कोतवाली सहित थानो का फोर्स मौके पर पहुंचा ।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आज रविवार को सुबह समीर यहां सैलून पर बाल कटवाने पहुंचा था। बराबर में ही अमीरुद्दीन की बाइक मिस्त्री की दुकान है। इसी दौरान अमीरुद्दीन ने तमंचे से सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद खून में लथपथ समीर जमीन पर गिर गया।

आरोपी

वारदात के बाद इलाके में अफरा तफरी बन गई। मौके पर एसपी सिटी व सीओ कोतवाली समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि हत्यारोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी के तलाश में पुलिस टीम लग गई है । वहीं दोपहर में हत्यारोपी अमीरुद्दीन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है ।

संवाददाता- जावेद खान

Share This Article