मेरठ: किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित परिवार मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और गांव के ही कुछ युवकों पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और शिकायत करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने किठौर पुलिस पर तहरीर बदलवाकर मुकदमा दर्ज करने का भी आरोप लगाया है। वही घटना से जुड़ा मारपीट का वीडियो और आरोपियों की दबंगई व एक आरोपी का थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी चलाने का वीडियो एसएसपी को सौंपा है। एसपी देहात ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचे कायस्थ बढ्ढा निवासी पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया की उन्होंने 13 अक्टूबर को गांव के ही 7-8 लोगो ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट की और उसको जबरन बदनीयती से अपने घर में खींच लिया। यह सारी घटना सीसीएसवी में कैद हो गई।उन्होंने किठौर थाने में इसके बारे में एक तहरीर दी थी। पीड़ित का आरोप है कि किठौर पुलिस ने आरोपियों से साठ गांठ कर उनकी तहरीर बदल दी। और उनको लाभ देने के लिए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
पीड़ित ने एसएसपी को मारपीट की वीडियो सौंपते हुए दो अन्य वीडियो भी सौंपी है। एक वीडियो में आरोपी पक्ष एक कमरे में लाठी डंडे लेकर दबंगई करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं दूसरी वीडियो में एक युवक किठौर थाने की माछरा चौकी की सरकारी पुलिस गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहा है। मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र ने पूरे मामले की जांच कर उचित करवाई का आश्वाशन दिया है।