Meerut: पुरानी रंजिश को लेकर छात्र की गोली मारकर हत्या

11
मृतक की फाइल फोटो

Meerut: मेरठ के मवाना के परीक्षितगढ़ गांव पूठी निवासी एक छात्र की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया। वहीं मृतक के दादा ने चार युवकों के नाम पर नामजद रिपोर्ट दी है। वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें- UP: एटा में दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर पति-पत्नी की हत्या, बदमाशों ने 3 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पूठी गांव निवासी रूपक (21) पुत्र सतीश इंटर का छात्र था। बताया गया कि 2 माह पूर्व उसकी गांव के ही दीपक व मोंटी से कहासुनी हो गई थी। जिसका गांव के ही कुछ लोगों ने फैसला करा दिया। आरोप है कि देर रात करीब 10 बजे रूपक एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें- मेरठ: सरधना में किसान के घर डकैती‚ लाखों के जेवर और नकदी लेकर बदमाश फरार

इसी दौरान दीपक, मोंटी, अभिषेक और अनुज त्यागी ने रूपक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रूपक के दादा महावीर ने चारों युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य की तलाश जारी है।