मेरठ: पिता की देखभाल करने से बेटों ने मना किया कि तो बुजुर्ग पिता ने उसने दूसरी शादी करने की ठान ली। बच्चों ने जब मना किया तो नाराज बुजुर्ग उल्टा बच्चों पर ही बरस पड़ा। बुजुर्ग ने कहा कि उसे अपनी देखभाल के लिए पत्नी की जरूरत है। जो कि वह लेकर आएगा। इतना कहकर बुजुर्ग बिहार से पत्नी लाने के लिए निकले लेकिन बहुओं ने पैर पकड़ लिए और उनको समझा-बुझाकर घर ले आए। यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मामला मेरठ की एक पॉश कालोनी का है। जहां रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद बेटों ने उनकी देखभाल करनी छोड़ दी। इस बात से नाराज बुजुर्ग ने दूसरा विवाह करने की ठान ली। बुजुर्ग ने अपने किसी दोस्त के माध्यम से बिहार के आरा जिले में एक महिला से शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद बुजुर्ग गुपचुप तरीके से तैयार होकर शनिवार को विवाह करने जाने की बात कहकर घर से जाने लगे तो बेटों ने उनको रोकने की कोशिश की। लेकिन शादी पर अड़े बुजुर्ग ने बेटों की एक नहीं सुनी।
बुजुर्ग का कहना है कि उसके दो बेटे हैं। जिसमें से बड़े बेटे केा पांच और छोटे को चार बच्चे हैं। बुजुर्ग का आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद बेटों ने उनका ध्यान रखना बंद कर दिया। वह उनके खाने-पीने का भी इंतजाम नहीं करते। जिससे परेशान होकर उन्होंने दूसरा विवाह करने की ठान ली। शनिवार को वह विवाह करने के लिए बिहार जाने की बात कहकर घर से जाने लगे। जिससे दोनों बेटों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बुजुर्ग के शादी करने की जिद का यह मामला शनिवार को मोहल्ले में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं बेटों को डर सता रहा है कि पिता के दूसरी शादी करने से उनकी पत्नी उनकी जमीन में हिस्सेदार बन जाएगी।