
मेरठ: किला परीक्षित गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोना में मवाना मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात चौकीदार का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।वही बुजुर्ग के शरीर पर मिले चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक के थाना परीक्षितगढ़ के ग्राम सोना निवासी शीशपाल उम्र 60 वर्ष पुत्र चन्द्रू गांव में स्थित मवाना मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदारी करते है।बताया जाता है कि क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने चौकीदार शीशपाल को मृत अवस्था मे देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
वही पुलिस ने मौके पर गहनता से जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेजा।उधर परिजनों ने शरीर पर मिले चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है।थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।