मेरठ: नंगली ग्राम प्रधान ने रातों रात तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया मकान, ग्रामीणों में रोष

2 Min Read
रातों रात किया अवैध कब्जा

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के नंगली गांव में ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए रातों रात मकान चिनवा दिया। तालाब की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जा करने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, किठौर कस्बे से सटे नंगली किठौर में महिला ब्रजबाला ग्राम प्रधान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति प्रहलाद ने तालाब की जमीन पर दो फरवरी की रात को लगभग 11 बजे से अवैध तरीके से मकान बनाना शुरू कर दिया। सुबह के समय ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो राज मिस्त्री अपने औजार मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार तालाबों को कब्जा मुक्त कर उनका  सौंद्रीयकरण कराकर उनको जीवित रहने का कार्य करा रही है। लेकिन नंगली के ग्राम प्रधान खुद तालाब पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए है। इस कब्जे से गांव का गंदा और बरसात का पानी रास्तों और आसपास के मकानों में घुसेगा। गंदे पानी की निकासी न होने पर यहां पर बीमारियां उत्पन्न होगी। प्रधान के इस कार्य से ग्रामीणों में खासा रोष उत्पन्न है।

Share This Article
Exit mobile version