मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बदमाशों ने सीतापुर से हरिद्वार जा रही बस को रोककर जमकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाश चार मोबाइल व बीस हजार की नगदी लूटकर बस में तोड़फोड़ कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली इस बाबत पीड़ित ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कस्बा किठौर निवासी जीशान ने बताया कि वह बस चालक है।सोमवार की शाम वह सवारी लेकर सीतापुर से हरिद्वार जा रहा था। रात करीब एक बजे किठौर थाना क्षेत्र में राधना गांव के निकट इको सवार बदमाशों ने बस को रोक लिया और मारपीट करते हुए जमकर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशो ने 4 मोबाइल और लगभग 20 हजार की नकदी लूट ली। इतना ही नहीं बदमाश बस में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए बदमाशों की तलाश की। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। किठौर थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल 4 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।