Connect with us

क्राइम

मेरठ: किठौर में क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर सर्राफ से की लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

मनोज कुमार

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कार सवार सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बहरोडा निवासी सुधीर वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा हाल पता मोदीनगर (गाजियाबाद) अपनी कार से अपने पुत्र नमन वर्मा तथा रिश्ते की ताई राजबाला के साथ अपने गांव में बहरोड़ा जा रहा था। सुधीर वर्मा ने बताया किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ मार्ग से बहरोडा मोड़ पर कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर कार सवार दो बदमाशों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उनकी कार को रोक लिया और उनसे चोरी का सामान बताकर व एक डायरी में नाम पता नोटकर कर कार में रखा 30 से 35 ग्राम सोना वह 600 ग्राम चांदी तथा  2000 की नगदी तथा मोबाइल अपनी गाड़ी रख लिया और साथ थाने चलने को कहा।

सुधीर वर्मा ने बताया कि  कुछ दूर चलने के बाद बदमाश कार तेज रफ्तार भी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लूट में लिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है इस मामले में सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

उत्तरप्रदेश

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

Published

on

पकड़े गए आरोपी

 जानीखुर्द-सोमवार को हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जानी क्षेत्र के टीकरी गांव के पास से भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार के अंदर अल्ट्रासांउड मशीन से भ्रूण परीक्षण कर रहे थे। मुख्य आरोपी अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गया।
हरियाणा के सोनीपत जिले के जिला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी सुमित कौशिक के अनुसार उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के जानी क्षेत्र के जंगल मे एक गिरोह कार में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण परीक्षण कर रहा है। गिरोह उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद के साथ साथ हरियाणा के सोनीपत,पानीपत आदि जनपदों के लोगो को बहका फुसला कर वहां ले जा रहा है।

यह गिरोह इसके लिये ग्राहक से 30 हजार से 35 हजार तक रूपए वसूल रहा है।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इस गिरोह की पकड़ने के लिये उनकी टीम ने सम्पर्क कर दो भ्रूण परीक्षण करने की बात तय कर ली। इसके लिये गिरोह के सदस्य ने उनसे सत्तर हजार रूपए की मांग की। वहीं भ्रूण परीक्षण करने के लिये किस दिन तय होना है इसके लिये बाद में दिन तय करने की बात कही।सोमवार की सुबह भ्रूण परीक्षण करने वाले के सदस्यों ने कॉल करके उन्हें जानी गंग नहर के पास बुलाया।सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला नोएडा अधिकारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में भोला के पास टीकरी के जंगल मे रैकेट की पकड़ने के लिये जाल बिछाया।

टीम ने पुलिस को साथ लेकर छापा मारा तो एक आरोपी फरार हो गया जबकि तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।बताया गया है कि मुख्य आरोपी नरेंद्र कौशिक मौके से मशीन लेकर फरार हो गया । वही सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ की स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना दी सूचना मिलने पर डॉक्टर प्रवीण कुमार गौतम एसीएमओ मेरठ पहुंचे और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की ओर रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पकड़े गये तीनों आरोपियों के पास से तीस हजार रुपये एक लैपटॉप एक जैल, एक चद्दर , एक ब्रेजा कार बरामद की।

Continue Reading

क्राइम

UP: अमरोहा में महिला की निर्मम हत्या, शव को कई टुकड़ों में काटकर थैलों में भरकर फेंका

Published

on

उत्तर प्रदेश: अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके के धनौरा बाईपास मार्ग पर एक महिला के शरीर के निर्मम टुकड़े कर थैलों में भरकर जंगल में फेंका है। महिला के शव के साथ इतनी बर्बरता की गई कि उसको शब्दों में बयान नही किया जा सकता। महिला का सिर, एक हाथ, टांग और गुप्तांगों को शरीर से अलग कर करके लगभग 20 टुकड़ों को थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंका हैं। महिला के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, नौगांवा सादात थाना इलाके के याहियापुर चौराहे से दो सौ मीटर दूर जंगल में मंगलवार की सुबह लोग खेतों के लिए निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे झाड़ियों में कुछ थैलियां पड़ी हुई देखीं। आसपास पक्षी मंडराने से लोगो को शंका हुई तो तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना अध्यक्ष पंकज तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और थैलों को खोला तो उनके होश उड़ गए। थैलों में ऊपर कपड़े भरे थे और कपड़ों के नीचे युवती के शव के टुकड़े पड़े थे।

एक थैले में युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा था। जिसे देखकर पता चला कि युवती प्रेग्नेंट थी। जबकि दूसरे थैले में कमर से नीचे तक शरीर के हिस्से थे। मृतक महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास मानी जा रही है। महिला की निर्मम हत्या देखकर लोगों के होश उड़ गए अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कहीं दूसरे स्थान पर करने के बाद यहां जंगल में फेंका है। महिला ने सलवार और कुर्ता पहन रखा था। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। 

इस मामले में सीओ अंजलि कटारिया का कहना है कि युवती के 20 टुकड़े कर शव दो थैलों में सड़क किनारे फेंका गया है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाके के अलावा सभी थानों में गुमशुदगी सहित सभी तरीकों से जांच कर रही है। जल्द ही युवती की पहचान कर ली जाएगी।

Continue Reading

क्राइम

सहारनपुर: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की ATM के अंदर गोली मारकर हत्या, भाई को भी मारी गोली

Published

on

संवाददाता: सलीम फारूकी


उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जिले के रायवाला प्रताप नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आज एक महिला को उसके ही पति ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित अपने घर पहुंचा और उसने अपने सगे भाई को भी गर्दन में गोली मार दी। भाई को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। वारदात के कारण दोनो में अवैध संबंध का शक होना बताया जा रहा है। पुलिस आरोपित की तलाश में है।

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना मण्डी क्षेत्र के मोहल्ला सराय महंदी निवासी 30 वर्षीय जफरा परवीन की करीब सात साल पहले देहात कोतवाली क्षेत्र की वर्धमान कॉलोनी निवासी जीशान से शादी हुई थी। पिछले करीब एक महीने से जीशान और जाफरा के बीच अनबन चल रही थी। दरअसल जीशान को शक था कि उसकी पत्नी जफरा का उसी के भाई से अवैध संबंध है और इसी कारण आए दिन दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था जिस कारण वह अपने मायके सराय मेहंदी में पिता के साथ रह रही थी।

आज मंगलवार जीशान अपनी ससुराल मेहंदी सराय में आया और पत्नी को एटीएम से पैसे निकालने के लिए रायवाला मार्केट स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर ले गया। जिस समय पत्नी एटीएम से पैसे निकल रही थी उसी समय जीशान ने पीछे से पत्नी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद जीशान देहात कोतवाली क्षेत्र की वर्धमान कॉलोनी में पहुंचा और घर पर मौजूद अपने सगे भाई रिहान सिद्धकी पुत्र इसरार की भी गर्दन में गोली मार दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि रिहान सिद्दीकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में प्रथम उपचार देने के बाद रिहान सिद्धकी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि पति और पत्नी का पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। जीशान को अपनी पर शक था कि उसके उसी के भाई रिहान से अवैध सम्बंध है 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हत्या को सोच समझ कर अंजाम दिया गया है सम्भवतः अवैध सम्बंध का शक था जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि अभी सही कारण का पता नहीं चला है। पुलिस जीशान की तलाश में है। उसकी लगातार लोकेशन ली जा रही है।

Continue Reading
Advertisement

Trending