मेरठ: किठौर के नित्यानंदपुर में एक ही रात में आधा दर्जन घरों से लाखो रुपए की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

3 Min Read

मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के नित्यानंदपुर गांव में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की नकदी और जेवर लेकर चंपत हो गए। चोर कई घरों से मोबाइल, भैसा, और एक घर से लड़की की शादी के लिए रखे गहने, नकदी और लड़की के कीमती कपड़े ले गए। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं गांव के बाहरी छोर पर स्थित मुर्गी फार्म से भी बदमाशों ने बीती रात बाइक चोरी कर ली। वहां भी दो चोर बाइक चुराते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। एक साथ इतने घरों में चोरी होने से गांव में दहशत है।

https://aankhondekhilive.in/wp-content/uploads/2024/11/MOV_0643.mp4
CCTV में कैद चोर

दरअसल, किठौर थाना क्षेत्र के नित्यानंदपुर गांव निवासी गफ्फार पुत्र खानश्री की बेटी की आगामी 6 तारीख को बारात आनी है। साथ ही वह मकान का निर्माण भी करा रहा है, जिस कारण उसने अपना घरेलू और शादी का सामान वहीं टीन शेड के नीचे रखा हुआ है। बीती रात चोरों ने उसके घर से 47 हजार की नकदी, दो तोले सोने के जेवर, 50 तोले चांदी के जेवर शादी के लिए कपड़े और एक मोबाइल सहित काफी सामान चोरी कर लिया। गमीनत रही कि शादी में देने के लिए नई बाइक भी वहीं खड़ी थी जिसको चोर चुरा नही सके। सुबह जागने पर चोरी होने का पता चला तो खोजबीन में कब्रिस्तान के नजदीक चुराए गए बैग के कपड़े बिखरे मिले। घर से सारा सामान चोरी होने से शादी की सारी खुशियां फीकी पड़ गई।

गफ्फार के घर हुई चोरी

इसके साथ ही चोरी ने गांव निवासी नाजिम पुत्र मुजफ्फर के घर से एक भैसा चोरी कर लिया। वहीं चोरों ने ग्राम प्रधान को भी नही बख्शा और प्रधान नौशाद के घर से दो मोबाइल चोरी कर लिए। बीती रात ही चोरों ने हसीन पुत्र खुरशेद के घर से 3000 रुपए और एक मोबाइल, शेर मोहम्मद पुत्र जमशेद के घर से दो मोबाइल, मतीन पुत्र खुरशेद के घर से दो मोबाइल, और डॉ जुल्फेकार के घर से एक मोबाइल चोरी कर  लिया। यह घटना रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है।

इससे पहले गांव के बाहरी छोर पर बने मुर्गी फार्म से चोरों ने रात लगभग 10:30 बजे वहां पर खड़ी सुपर सिलेंडर बाइक चोरी कर ली। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक और मुर्गी फार्म पर लगे कैमरे में बाइक चुराते दो चोर कैद हुए हैं। गांव में इतनी जगह एक रात में चोरी होने से दहशत फैली है। पीड़ित थाने में तहरीर दे रहे हैं। किठौर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर हल्का इंचार्ज को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा है।

Share This Article
Exit mobile version