जेल से रिहा हाेने पर हाजी इजलाल का स्वागत करते हुए लोग ( फोटो सभार-अमर उजाला)

Meerut: मेरठ शहर के बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी हाजी इजलाल को 15 साल बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया. इजलाल को शुक्रवार सुबह सात बजे रिहा किया गया। इसके बाद उसके समर्थकों ने फूल-मालाए पहनाकर उसका स्वागत किया। आपको बता दें इजलाल का भाई अफजल भी पिछले साल जमानत पर बाहर आ चुका है।

हाजी इजलाल( फोटो साभार- जनता से रिश्ता)

आपको बता दें कि, 2 मई 2008 को थाना कोतवाली क्षेत्र के गुड्डी बाजार में मेरठ कॉलेज के तीन छात्रों सुधीर उज्जवल, सुनील ढाका और पुनीत गिरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. तीनों के शवों को कार की डिक्की में डालकर हत्यारों ने बिनौली नहर के पास फेंक दिया।

यह भी पढ़ें- मेरठǃ कोल्ड स्टोरेज में फटा बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत‚ 50 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

इस हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला दिया था। नरसंहार की गूंज जब लखनऊ और दिल्ली पहुंची तो शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए। व्यापारियों ने शहर को बंद कर दिया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डी बाजार कोतवाली निवासी हाजी इजलाल 2008 से मेरठ जेल में बंद है.

इजलाल का भाई अफजल पिछले साल ही जमानत पर बाहर आया था। उसके बाहर आने के बाद इजलाल के अधिवक्ता ने भी कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की। उधर, हाजी इजलाल को भी मंगलवार को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।

यह भी पढ़ें- UP: एटा में दबंगों ने नही चढ़ने दी अनुसूचित जाति के दूल्हे की बारात, पुलिस ने चढ़वाई तो बाद में लड़की वालो को पीटा

डिप्टी जेलर राकेश वर्मा ने बताया कि हाजी इजलाल को शुक्रवार सुबह सात बजे जेल से रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद इजराइल अपने परिवार के साथ घर पहुंचे।

आँखों देखी