मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के गांव शोल्दा में देर रात किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान का शव चारपाई पर पड़ा मिला।हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इस मामले में मृतक की बहन ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
जानकारी के मुताबिक आदेश उर्फ गुड्डू पुत्र श्रीपाल पेशे से किसान है। आदेश की पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। वर्तमान में आदेश गांव की दूसरी बिरादरी की एक महिला के साथ रहता था। बताया जाता है कि देर रात आदेश का गोली लगा शव घर के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला। आदेश की मौत की सूचना पर मकान से कुछ दूरी पर दूसरे मकान में रह रही माता अपनी बेटी सरिता को भाई की मौत की सूचना देती हुई मकान पर पहुंची जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की बहन सरिता ने आदेश की प्रेमिका सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व आदेश ने करोड़ों की भूमि बेची थी जिसको लेकर उसका अपनी प्रेमिका से विवाद चल रहा था।