मेरठ। तेज रफ्तार डंफर ने सिपाही को कुचला‚ उपचार से पहले मौत

आँखों देखी
1 Min Read

मेरठ में बुलंदशहर के रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही नरेश नेहरा की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह 3 बजे के आसपास हुआ है। रोहटा थाने से लगभग 30 मीटर की दूरी पर हादसा हुआ और मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई।

दोस्त के साथ कार से जा रहा था

नरेश नेहरा मेरठ महिला थाने में सिपाही था। मंगलवार रात नरेश अपने किसी साथी के साथ कार से बड़ौत की तरफ जा रहे थे। तभी रोहटा थाने के करीब सामने से आ रहे मिट्‌टी के डंपर ने गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर अन्य पुलिसवाले पहुंचे और घायलों को रेस्कयू किया। तो देखा कि सिपाही नरेश नेहरा की मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरा साथी गंभीर घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से डंपर चाल को भी हिरासत में ले लिया और डंपर जब्त कर लिया।

डंपर में मिट्‌टी भरी हुई थी। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही के घरवालों को हादसे की सूचना दी गई है।

Share This Article