नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण रविवार को धौलड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पिछले दिनों धौलड़ी में बाग में पानी लगाने के कारण दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। जिसमें मुस्लिम समुदाय के एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई। इसमें बाप, बेटे की मौत हो गई और दूसरा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। रविवार को चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। चंद्रशेखर ने कहा कि अब कोई गोली आपके नहीं मेरी सीने पर लगेगी, पहले मेरा सीना चीरेगी, मैं आपकी ढाल हूं।
अब गरीबों से नहीं होगी मॉबलिंचिंग
चंद्रशेखर ने कहा आने वाले 10 साल में हजार चंद्रशेखर खड़े होंगे। जिस दिन हजार चंद्रशेखर खड़े होंगे उस दिन कोई किसी को सता नहीं पाएगा। लोग इंसान बन जाएंगे। गरीब को कोई नहीं सताएगा कोई मॉबलिंचिंग नहीं होगी। कहा ये लड़ाई अगर एक दिन में खत्म होती तो मैं आज ही खत्म करके चला जाता है। ये लड़ाई लंबी चलेगी तुम्हें हिम्मत रखनी पड़ेगी, ये लड़ाई कोर्ट में चलेगी। हमें अपनी सामाजिक ताकत दिखानी होगी। ये तो मेरा परिवार है तुम्हें पूरी मदद मिलेगी।
पीड़ित परिवार को मिले पूरी सुरक्षा
चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मिलने की मांग उठाई। कहा मैं खुद तुम्हारे साथ खड़ा हूं और लड़ूंगा। सुरक्षा भी दिलाऊंगा चाहे कुछ भी करना पड़े। जिस तरह और लोगों की मदद हो रही है इनकी आर्थिक मदद होना चाहिए ये हमारी मांग है। सुरक्षा के सशस्त्र लाइसेंस की व्यवस्था होना चाहिए, इसके लिए मैं पूरा जोर लगा दूंगा। कहा कि इस परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाए, ताकि परिवार पैरों पर खड़ा रहे इसके लिए उसे संबल मिले मृतकों के बच्चों का क्या होगा।
आरोपितों पर हो एनएसए की कार्रवाई
मुकदमे को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, पुलिस अभिरक्षा दी जाए, मैं खुद प्रशासन से मांग करूंगा कि सुरक्षा व्यवस्था की जाए, वो नहीं करेंगे तो मैं आपकी सुरक्षा करुंगा यहां हर समय आपके पास रहूंगा ये मेरी जिम्मेदारी है। बाप, बेटे की मौत हो चुकी है दूसरा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है सभी आरोपियों पर एनएसए में कार्रवाई की जाए।
अपराधियों पर लगे NSA
कहा मैं बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ हूं ये कार्रवाई जाति, धर्म देखकर हो रही है, कमजोर होता है तो ये बुलडोजर का धंधा तुरंत चलता है, तब उसे ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती हमारे लोगों पर तो रोजाना बुलडोजर चल रहा है, सरकार उनकी संपत्ति जब्त करे मैं ये चाहता हूं न कि बुलडोजर चलाया जाए, अपराधियों में भय जीरो हो गया है, सत्ता के संरक्षण में उन्हें लगता है कि उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी।