मेरठ: असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर की माहौल बिगाड़ने की कोशिश

2 Min Read

मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को असामाजिक तत्वों ने एनएच- 119 पर गांव भैंसा को जाने वाले रास्ते पर स्थित एक धार्मिक स्थल पर गुंबद क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। सूचना पर विशेष समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है। घटना से मुस्लिम समुदाय में रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एनएच-119 पर भैंसा गांव स्थित मुस्लिम समुदाय की ईदगाह के गुंबदों को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी मिलने पर समुदाय के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और हंगामा शुरू कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की सूचना पर थाना पुलिस, नायब तहसीलदार, व सीओ समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुट गए।

अधिकारियों ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और क्षतिग्रस्त स्थल की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय लोगों को कहना है कि एक वर्ष पहले भी असामाजिक तत्वों ने ईदगाह में तोड़फोड़ कर दी थी। उस समय समुदाय के लोगों ने स्वयं ही मरम्मत करा दी थी। 

Share This Article
Exit mobile version