मनोज कुमार
मेरठ: किठौर थाने के लगभग सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे लेकर निकले रिटायर्ड फौजी से गेट पर ही मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीन लिया गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। दिन-दहाड़े थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई इस दुस्साहसिक घटना से थाना पुलिस के साथ साथ पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर किठौर थाना इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए बैंक में लगे कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बदमाशों को तलाशा गया लेकिन सफलता नही मिली। पीड़ित ने दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किठौर थाना क्षेत्र का नंगली निवासी महकार रिटायर्ड सैनिक है। बुधवार दोपहर करीब 2ः00 बजे वह किठौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकले। महकार के अनुसार तभी बैंक के अंदर से दो अज्ञात व्यक्ति उसके पीछे आए और तमंचे के बल पर मारपीट करते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर रजवाहे की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से थाना पुलिस में हडकंप मच गया। इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा मय फोर्स तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसके बाद बदमाशों को काफी देर तलाशा गया लेकिन सफलता नही मिली। कैमरों की फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति बाइक में लगे बैग से एक अन्य बैग खींचते हुए दिख रहे है। दिन दहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर सीओ ब्रजेश सिंह भी थाना पहुंचे और जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर का कहना है कि पीड़ित ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।