संवाददाता: जावेद खान

उत्तर प्रदेश: मेरठ में मेडिकल परीक्षण के लिए जाते दो शातिर लुटेरे दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से फरार हो गए। दोनों लुटेरों को पकड़े हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे। उससे पहले ही दोनों बदमाश पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भाग निकले। मेरठ पुलिस की गिरफ्त से अपराधी के भागने की ये 22 दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले 15 हजार का एक इनामी बदमाश जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान टॉयलेट के बहाने भाग गया था।
आपको बता दें कि 3 फरवरी को जैन शिकंजी आउटलेट के मालिक से लुटेरों ने हथियार के बल पर संचालक जगदीश से सोने की अगूठी, हीरे की अंग्रूठी, पर्स, चेन आदि सब लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस उसी दिन से इन लुटेरों की तलाश कर रही थी। सर्विलांस टीम और टीपीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार रात ही दोनों लुटेरों विजय और नसीमुद्दीन नाम के दोनों लुटेरों को पकड़ा था। इनके पास से 3 अंगूठियां, एप्पल का फोन, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त एस्ट्रीम बाइक भी बरामद हुई थी।
शनिवार को टीपी नगर पुलिस इन दोनो बदमाशो को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी। तभी मेट्रो प्लाजा के पास दोनों लुटेरों ने पुलिस को बातों में उलझाया और कस्टडी से फरार हो गए। बदमाशो के पुलिस कस्टडी से भागने की घटना से हड़कंप मच गया। मेरठ पुलिस फरार दोनों बदमाशों को ढूंढ़ने में जुटी हुई है। इन लुटेरों में नसीमुद्दीन बुलंदशहर, गुलावटी का रहने वाला है। जबकि विजय भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर का रहने वाला है।