लखनऊ। विधायक आवास में मिली युवक की लाश मामले में दावाǃ भाई-भाभी की मारपीट से हुई मौत

4 Min Read

लखनऊ के हुसैनगंज स्थित विधायक आवास (OCR) बिल्डिंग परिसर में मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें दावा किया गया है कि शरीर के भीतर लगी गहरी चोट की वजह से युवक की मौत हुई। आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है।

PM रिपोर्ट में साफ किया गया है कि हिमांशु सिंह (27) की मौत का कारण शॉक एंड हेमरेज है। विधायक निवास का गेट फांदते वक्त जो चोट लगी, उससे युवक की मौत नहीं हुई है। अंदेशा है कि युवक के भाई और भाभी की मार से उसे अंदुरुनी चोटें आईं, जो मौत का कारण बनी।

फिलहाल, पुलिस परिवार में मारपीट और शरीर पर मिले जख्म के एंगल से जांच कर रही है। वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से भी अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।

लखनऊ के विधायक आवास बिल्डिंग में हिमांशु सिंह की लाश बरामद की गई थी।
लखनऊ के विधायक आवास बिल्डिंग में हिमांशु सिंह की लाश बरामद की गई थी।

भाई-भाभी ने मारा और सीढ़ियों से घसीटा था हिमांशु के पिता राजाराम ने घटना के दिन ही कहा था, कि सोमवार रात हिमांशु के भाई और भाभी ने उससे मारपीट की थी। उन्होंने हिमांशु को सीढ़ियों से नीचे घसीटते हुए घर से निकाल दिया था। पुलिस भी अंदेशा जता रही है कि घर में हुई पिटाई और सीढ़ियों से घसीटते वक्त लगी चोटें मौत का कारण बनीं।

इसी वजह से युवक को इंटरनल ब्लीडिंग हुई और ब्लड क्लाट की वजह से उसकी मौत हुई। हालांकि, जांच यह भी की जा रही है कि आखिर वह किस मकसद से विधायक निवास में गेट फांदकर घुसा था।

यह हिमांशु सिंह का घर है। बताया जा रहा है कि भाई और भाभी ने हिमांशु की पिटाई की थी और घर से निकाल दिया था।

क्या कहती है लखनऊ पुलिस

इस मामले में ADCP सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है, कि हिमांशु की मौत शॉक एंड हेमरेज से हुई है। उसके शरीर में भीतरी चोट होने की बात सामने आई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, उसके सिर में लगी चोट मौत की वजह नहीं है। हिमांशु के सिर, पेट और हाथ पर चोट के निशान हैं। वह विधायक निवास का गेट फांदते वक्त चोटिल हुआ था, वह चोटें हल्की थीं और उसकी वजह से मौत नहीं हुई।

यह हिमांशु के पिता राजाराम हैं। उन्होंने परिवार में मारपीट की बात कही। परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है।

विधायक आवास में मिली थी लाश, 7 घंटे बाद हुई शिनाख्त लालकुआं निवासी हिमांशु सिंह (27) का शव सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे विधायक आवास में मिला था। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी पहुंचे। शव की शिनाख्त डेडबॉडी मिलने के करीब 7 घंटे बाद हो सकी थी।

यह तस्वीर मृत युवक हिमांशु सिंह की है। इसकी शिनाख्त करने में लखनऊ पुलिस को 7 घंटे लगे थे।

मानसिक बीमारी की वजह से था परेशान हिमांशु के पिता राजाराम ने पुलिस को बताया था कि वह मानसिक तौर पर बीमार था। उसका इलाज कराया जा रहा था। इसी बीमारी के कारण वह चिड़चिड़ा हो गया था और अक्सर परिवार में विवाद करता रहता था।

इसी वजह से उसकी भाई और भाभी से भी लड़ाई हुई और सोमवार की रात उसे घर से बाहर निकालकर ताला बंद कर दिया गया था। तभी से वह लापता था और अगले दिन यानी मंगलवार सुबह उसकी लाश विधायक आवास में पाई गई थी।

Share This Article
Exit mobile version