कैराना। पुलिस व एसओजी की बाइक लुटेरो से मुठभेड़‚ दो बदमाश गिरफ्तार

2 Min Read

कैराना। शामली के कैराना में ग्रामीण से बाइक लूटने वाले बदमाशों से पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसे उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक व अवैध हथियार बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार रविवार रात दस बजे के आस पास पुलिस को सूचना मिली कि गांव झाड़खेड़ी के जंगल में कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने के इरादे से छिपे हुए हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना व एसओजी टीम तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी के एक साथी को भी दबोच लिया गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल अमित भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान सन्नी निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत के रूप में हुई। जबकि गिरफ्तार दूसरे आरोपी ने अपना नाम चिराग निवासी नागल छपरौली बागपत बताया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने गांव तितरवाड़ा ​निवासी सरवर से शनिवार रात करीब सवा आठ बजे बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिनके कब्जे से लूटी गई बाइक, एक अवैध तमंचा, एक खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

संवाददाता-सलीम फारूकी

Share This Article
Exit mobile version