J&K: बारामूला में रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या, आतंकियों ने नमाज पढ़ते वक्त मस्जिद में दिया नापाक हरकत को अंजाम

2 Min Read

कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा पहले भी कई लोगों की मस्जिद के बाहर या फिर मस्जिद परिसर में हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, लेकिन अजान देते हुए किसी नमाजी की हत्या की यह पहली वारदात है।

मृतक मोहम्म्मद शफी मीर

Jammu Kashmir Terror Attack  उत्तरी कश्मीर में गंटमुला(बारामुला) में रविवार की सुबह मस्जिद में अजान दे रहे एक रिटायर्ड एसएसपी की आतंकियों ने गोली मार हत्या कर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और डर का वातावरण पैदा हो गया है। पुलिस और सेना ने गंटमुला और उसके साथ सटे इलाकों मे तलाशी अभियान चलाया है। दिवंगत की पहचान मोहम्मद शफी मीर के रूप में हुई है। अजान देते हुए किसी नमाजी की हत्या की यह पहली घटना है।

जानकारी के अनुसार, बारामुला-उड़ी मार्ग पर स्थित गंटमुला में एक बड़ा सैन्यप्रतिष्ठान है। गंटमुला से मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद शफी मीर ने पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद खुद को सामाजिक गतिविधियों में व्यस्त कर लिया था। रविवार सुबह रिटायर्ड एसएसपी अपने घर के निकट स्थित एक मस्जिद में रोजाना की तरह नमाज अदा करने के लिए गए थे। नमाज के वक्त मस्जिद में इक्का-दुक्का ग्रामीण ही थे।

बताया जा रहा है कि जब वह अजान दे रहे थे तो उसी समय आतंकियों ने उन पर पीछे से गोलियां दागकर फरार हो गए। गोली लगने से पूर्व एसएसपी मोहम्मद शफी मीर खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।  मस्जिद में मौजूद अन्य लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया। गोली की आवाज से निकटवर्ती इलाके में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग भी मस्जिद में पहुंच गए। उन्होंने घाायल मोहम्मद शफी मीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version