मनोज कुमार समाचार संपादक
हरियाणा के हिसार में सोमवार देर शाम
बाल सुधार गृह से 17 बाल बंदी तीन वार्डरों पर हमला करके फरार हो गए। बाल कैदियों के फरार होने पर प्रशासन ने जिले सहित अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया।
घटना के बाद एएसपी उपासना यादव ने बाल सुधार गृह का दौरा किया। इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।
जानकारी के अनुसार हिसार के बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह में सोमवार शाम बाल बंदियों को बैरकों से बाहर निकालकर उनकी गिनती की जा रही थी। गिनती पूरी होने के बाद उन्हें खाने के लिए ले जाया जाना था लेकिन अचानक से कुछ बाल बंदियों ने वहां तैनात वार्डरों पर हमला कर दिया।
बाल बंदियों को जो भी मौके पर मिला उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और बाल बंदी वार्डर की जेब से चाबी निकाल ताला खोलकर फरार हो गए।
फरार हुए बाल बंदियों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, डकैती, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध के बाल बंदी शामिल हैं।
इनमें से कई के खिलाफ तो अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। हमले में वार्डर तलविंद्र, सुनील और चंद्रकांत घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
हिसार जिला पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने बताया कि डीएसपी की अध्यक्षता में जिला पुलिस की 15 टीमें गठित की गई हैं। बाल बंदियों को पकड़ने के लिए रात से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मैं खुद भी मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है।
राज्यभर के अलावा साथ लगते क्षेत्रों में अलर्ट भेजा गया है। नागरिक संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। किसी भी संदिग्ध को कोई लिफ्ट न दें ।