हापुड़। गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

2 Min Read

गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र के गांव धनपुरा में बृहस्पतिवार की सुबह गोकशी करने वाले बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने तीन घायल बदमाश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वही एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि 26 अगस्त की रात को गांव तिगरी में गोकशी की घटना की गई थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की सुबह चेकिंग के दौरान गांव धनपुरा के जंगल में दो बाईकों पर सवार पांच लोग आते दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।उसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों की टांग में और एक बदमाश के हाथ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए।

इसके बाद पुलिस ने तीन घायल सहित चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम गुलवीर उर्फ गुल्लू पुत्र बलजीत सिंह, नकुल पुत्र करण सिंह निवासी खिलवाई, सिन्नू पुत्र यामीन, निवासी अठसैनी थाना गढ़मुक्तेश्वर,आसिफ पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला सिकंदर गेट टंकी के पास हापुड़ नगर बताएं है।

घायल तीनों बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के कब्जे से चार तमंचे मय खोखा कारतुस ,दो छुरी दो मोटरसाइकिल दो रस्सी सहित गोकशी करने का अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। चारों बदमाश शातिर किस्म के गौकश है। जिसमें गुलवीर उर्फ गुल्लू पर 4,आसिफ पर 3 सिन्नू पर 20 नकुल पर 2 मुकदमे सहित गौवध अधिनियम गुंडा एक्ट जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Exit mobile version