हापुड़। ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार‚ युवक की मौत

एन एच -9 पर सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 9 पर सिखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने पर खड़े एक टैंकर ट्रक में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही स्विफ्ट कार संख्या यूपी 23 ऐटी 7028 अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी।

आँखों देखी
1 Min Read

गढ़मुक्तेश्वर/नेशनल हाईवे पर स्थित होटलों के आस- पास खड़े वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं।  यातायात पुलिस अनभिज्ञ बनी हुई है। गत दिनों में नेशनल हाईवे 9 पर सड़क किनारे खड़े वाहनों में पीछे से वाहन टकराने पर कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।
मुरादाबाद एन एच -9 पर सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 9 पर सिखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे पर टायर फटने पर खड़े एक टैंकर ट्रक में मुरादाबाद से दिल्ली जा रही स्विफ्ट कार संख्या यूपी 23 ऐटी 7028 अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी।

हादसे में चालक उमेश पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी काशीपुर उधम सिंह नगर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी इस्तेकर पुत्र सत्तार, भारत पुत्र वीर सिंह ,निवासी जाफराबाद ठाकुरद्वारा मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इस्तेकर की हालत नाजुक देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पीड़ित परियोजनाओं को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है।

रिपोर्टर- भूपेंद्र वर्मा

Share This Article