Hapur: खुद को IPS अधिकारी बताने वाले शख्स ने अधिवक्ता से की डेढ़ लाख की ठगी

सांकेतिक चित्र

गढ़मुक्तेश्वर-हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील में कार्यरत अधिवक्ता से शातिर ठगों के द्वारा ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिवक्ता अमित गर्ग निवासी मोहल्ला राजीव नगर गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा थाने में दी गई तहरीर में उल्लेख किया गया है कि 10 मार्च को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई।  कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को IPS अधिकारी गौरव मल्होत्रा बताया और कहां कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अपलोड किया गया है जो गैरकानूनी है।

उन्हे बताया गया कि इस संबंध में उनके विरुद्ध दिल्ली अपराध शाखा में मुकदमा दर्ज है।  यदि वीडियो नहीं हटाई गई तो कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद ठगों ने वीडियो हटाने वाले व्यक्ति का पीड़ित अधिवक्ता को नंबर दिया। जिस पर पीड़ित अधिवक्ता से बातचीत हुई।

ठगों ने अधिवक्ता को जाल में फंसाया और ₹145000 ठग लिए। उसके उपरांत भी जब दोबारा पैसे मांगे गए तो पीड़ित अधिवक्ता को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ।  पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

थाना प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराई जा रही है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Leave a Reply