Hapur: आवारा पुशओं को नशे का इंजेक्शन लगाकर गोकशी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

290
पकड़े गए आरोपी

Hapur: हापुड़ पुलिस ने गोकशी कर मांस की तस्करी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद में गोकशी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार में सवार संदिग्ध 6 लोगों को सरावा दस्तोई पर रोक कर पूछताछ किए जाने पर इन्होंने अपने नाम वसीम पुत्र सदीक, नईम रावली रोड, अफजल उर्फ बांडा, निवासी मुरादनगर फरीद निवासी ग्राम नगाड़ा खरखोदा मेरठ, भूरा, निवासी रटोल बागपत, अयूब निवासी सदर बाजार दिल्ली बतायें है।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन तमंचे कारतूस गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण, एवं एक सैंटरो कार बरामद की है। सभी गोकशी करने वाले इन लोगों पर दर्जनों की संख्या में मेरठ गाजियाबाद बुलंदशहर जैसे अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं।

साथ ही इन लोगों ने सड़कों पर घूमने वाले गोविंद सो कि दिन में रहेगी कर शाम को उन्हें नशीला इंजेक्शन लगाकर सेंट्रो कार में डालकर आसपास के जंगल में ले जाकर गोकशी कर उनके मांस आसपास के क्षेत्रों में बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार किए गए गौ तस्करों के विरुद्ध के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा