हापुड़। गेंद के पैसे मांगने के विवाद में 12 वर्षीय स्कूली छात्र की पीट-पीट कर की हत्या

2 Min Read

गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है। बताया गया कि दो किशोरों के बीच पचास रुपए को लेकर विवाद हुआ था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रुपए मांगने पर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार सरूरपुर निवासी महरे आलम का 12 वर्षीय बेटा आकिब रविवार को गांव में ही खेल रहा था। इसी बीच आकिब ने अपने दोस्त से गेंद खरीदने के लिए उधार में दिए गए 50 रुपए वापस मांग लिया। इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गयी। तभी आकिब ने अपने साथी का मोबाइल छीनकर भागने लगा। इसके बीच आकिब का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजन ने तुरंत गांव के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चल सकेगा मौत का कारण

कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के बीच 50 रुपए का लेन देन था। आरोपी किशोर ने पैसे मांगने पर वापस नहीं दिए, तो मृतक किशोर ने आरोपी का फोन छीनकर भागने लगा। जिसके बाद वह बेहोश मिला। जिसे चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा

Share This Article
Exit mobile version