शादीशुदा प्रेमिका से रात में मिलने आया प्रेमी‚ पति ने मार-मारकर उतार दिया मौत के घाट

कुछ समय पहले दोनों पति-पत्नी हिमाचल प्रदेश में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।  हिमाचल प्रदेश में ही पंकज से प्रीति का संपर्क हो गया था। जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेकर सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव अपने घर ले आया था।

745
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

Hardoi: सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में रात के समय एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया।  इस बीच महिला के पति ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।  मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डी में गंभीर रूप से घायल प्रेेमी को भर्ती कराया।  जहां उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई।

सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी शादीसुदा महिला प्रीति का जनपद फरुखाबाद निवासी पंकज पुत्र महेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि पंकज रात में अपनी प्रेमिका प्रीति से मिलने उसके घर गया था।  आरोप है कि प्रीति का पति अचानक से घर आ गया और उसने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- खेत पर बने ट्यूबवेल की हौज में डूबने से बच्ची की मौत, ननिहाल में आई हुई थी मासूम

पति ने दोनों की जमकर पिटाई की। बाद में मामले की सूचना 112 पर पुलिस को दी गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।  जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: टीचर से एक तरफा प्यार में कर दी पत्नी-बेटी की हत्या, अभी करने थे दो और बेटियों के मर्डर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले दोनों पति-पत्नी हिमाचल प्रदेश में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।  हिमाचल प्रदेश में ही पंकज से प्रीति का संपर्क हो गया था। जानकारी होने पर महिला का पति उसे लेकर सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव अपने घर ले आया था।

बताया जा रहा है कि गुरूवार रात के समय पंकज हिमाचल प्रदेश से ही प्रीति से मिलने के लिए आया था। जहां से महिला के पति प्रतिपाल ने पकड़ लिया और जमकर मारा पीटा।  इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई।  सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा सीओ बिलग्राम सत्येंद्र कुमार कई तत्वों पर जांच-पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।