गाजियाबाद। घर लेट आने पर मां ने डांटा तो 7वें फ्लोर से कूदी 10वीं की छात्रा‚ मौत

2 Min Read

गाजियाबाद में रविवार रात 10वीं की छात्रा ने हाईराइज बिल्डिंग के 7वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। वो सहेली के घर से निकलने में लेट हो गई। इस वजह से मां ने उसको डांट दिया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से छात्रा ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम स्थित गौर होम्स सोसाइटी का है। स्वर्ण जयंती पुरम में 15 वर्षीय अंशिका त्यागी अपनी मां के साथ नाना-नानी के घर में रहती थी। पिता का तलाक हो चुका है, इसलिए मां-बाप अलग-अलग रहते हैं।

रविवार को अंशिका अपनी सहेली के घर गई थी। वहां से वापस घर आने में लेट हो गई। इस पर मां ने उसको फोन पर डांट दिया। इसके बाद छात्रा मोबाइल लेकर अपने कमरे में चली गई।

दूसरी सोसाइटी में जाकर की खुदकुशी
कुछ देर बाद अंशिका बिना बताए ही घर से निकल गई और रात साढ़े 8 बजे गौर होम्स सोसाइटी में पहुंच गई। जहां वो D बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से नीचे कूद गई। सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस केस में सोसाइटी की सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े होते हैं। अंशिका वहां नहीं रहती थी। इसके बावजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उसको एंट्री कैसे दी?

ACP बोले- मोबाइल की कर रहे जांच
ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सोसाइटी के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की है। इसमें उन्होंने सहेली के घर से लेट आने और पढ़ाई नहीं करने पर अंशिका को डांटने की बात कही है। पुलिस छात्रा के मोबाइल की भी जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version