मेरठ में 1 सप्ताह के अंदर सोमवार को दुष्कर्म का दूसरा मामला सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी।हालांकि पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मेरठ की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके साथ घर के पास ही रहने वाले दो युवकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया और इसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी। जब छात्रा ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसके परिवार को आरोपी युवकों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और उसके बयान दर्ज किए।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दोनों आरोपी अक्षय व सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है। वही सुरक्षा की दृष्टि से छात्रा के घर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुल रहमान ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।