सूरत: आर्थिक तंगी से जूझ रहे सूरत के एक किसान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।आत्महत्या करने से पहले किसान ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोडा है, जिसमें उसने अपनी कमजोर पड़ी आर्थिक स्थिति को बताया है। इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जहांगीरपुरा इलाके में रहने वाले 40 साल के किरीट भाई पटेल पिछले लंबे समय से आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब थी। उन्होंने गुजराती भाषा में लिखे अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया।
उन्होंने लिखा कि ‘मेरे ऊपर कर्ज बढ़ गया है इसलिए मैं कर रहा हूं, मुझ पर ब्याज वाले दबाव डाल रहे हैं, ऐसी मंदी में पैसा कहां से लेकर आऊं। मगन देसाई से पैसे लेने हैं, केस चल रहा है। गुरुकुल पुलिस चौकी पर मैंने सब हकीकत लिखवाई है। ब्याज वाले मेरा घर भी हड़पना चाहते हैं मेरे पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी है।