मनोज कुमार समाचार संपादक
Meerut: मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुस गया। प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बढ्ढा वाव निवासी युवक निसार अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गांव में ही शुक्रवार देर रात उसके घर पर पहुंच गया। इसी बीच प्रेमिका के परिजनों में जाग हो गई और उन्होंने निसार को पकड़ लिया। प्रेमिका के परिजनों ने निसार की जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले की जानकारी लगने पर निसार के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लहुलुहान हालात में निसार को अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर किठौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने निसार का शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के संबंध में किठौर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि परिजनो ने बुग्गी खड़ी करने के विवाद में तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी अदालत और रईस को हिरासत में ले लिया हैं। दोनों से पूछताछ चल रही है।