सोमवार देर रात यूपी के देवरिया में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाईक व स्कूटी सवारों को रोंद दिया। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही
5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी।
हादसा लार-सलेमपुर मार्ग पर हुआ। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक बोलेरो, बाइक और स्कूूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुन राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल को गड्ढे से बाहर निकाला।
घायल को तत्काल लार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी लार पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो देवरिया और एक गोरखपुर का निवासी था। बाकी दो लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
खबर शेयर करें
In this article:
Click to comment