Delhi Crime: दिल्ली के होटल में मिला महिला-पुरुष का शव‚ सुसाइड की आशंका

32
Screenshot 20230101 092644JPG

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में बुधवार को एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के गले पर चोट के निशान हैं जबकि पुरुष के मुंह पर सूखे झाग के निशान मिले हैं और उसके शरीर सेदुर्गंध आ रही थी।

मौके से पुलिस टीम ने खून से सना चाकू और सल्फा पाउडर बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सूचना पर क्राइम टीम व एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पुरुष ने महिला की हत्या की और सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। सीसीटीवी से पता चलता है किलड़की और लड़के के प्रवेश के बाद कमरे में कोई नहीं आया।

पुलिस ने आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही महिला और पुरुष की पहचान को लेकर भी दिल्ली पुलिस की टीम ऐक्टिव हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सभी सबूतों को जुटा लिया है।