Buloandshahr: यूपी के बुलंदशहर में रिश्तो को तार-तार कर देने वाला एक नया मामला सामने आया है। यह सगे चाचा ने अपनी ही भतीजी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चाचा का अपनी ही भतीजी से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। भतीजी की शादी भी हो गई थी लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच प्रेम संबंध बने हुए थे। हाल ही में भतीजी ने चाचा से किनारा करना शुरू कर दिया था। इसी बात से नाराज प्रेमी चाचा ने प्रेमिका भतीजी की चाकुओं से गोदकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना जनपद बुलंदशहर में शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से चाचा और भतीजी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन हाल ही में लड़की ने अपने चाचा से किनारा करना शुरू कर दिया था। यही बात प्रेमी चाचा को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी प्रेमिका भतीजी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Rajashtan News: एक ही लड़की से प्यार के चक्कर में दो चचेरे भाइयों ने कि Suicide.
जांच में सामने आया कि भतीजी की शादी लगभग 2 साल पहले हो चुकी थी लेकिन फिर भी उसके चाचा से अवैध संबंध जारी थे। इस मामले में दोनों के परिजनों ने कई बार समझाया भी था लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं था। वही आज इस प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। पुलिस ने हत्यारे चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेमिका के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों में प्रेमिका की हत्या हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।