हैवानियतǃ पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए 6 माह के मासूम पर फरसे से हमला

आँखों देखी
2 Min Read

Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 6 माह के बच्चे पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। 3 आरोपियों ने मस्तूरी इलाके के गांव भदौरा में बच्चे पर फरसे से जानलेवा हमला किया। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। रंजिश के तहत गांव के ही युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मासूम को धारदार हथियारों से मारने की कोशिश की। घर में घुसकर मासूम के सिर पर वार किया।

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि ग्राम भदौरा में रहने वाले दो परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते गांव के युवक अमन रात्रे ने दो अन्य साथियों के साथ दिनदहाड़े घर में घुस 6 माह के बच्चे ओम राठौर पर जानलेवा हमला कर दिया। 6 माह पहले गांव में किसी का मर्डर हुआ था। इसी रंजिश में आरोपियों ने बच्चे के परिवार पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन घर में कोई पुरुष नहीं था। सिर्फ युवतियां ही थी। जो मौके से भाग गईं।

मासूम के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद आरोपियों ने घर में मौजूद युवतियों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन युवतियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।  वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी अमन रात्रे अपने साथियों के साथ फरार हो गया। वारदात की जानकारी परिजनों ने मस्तूरी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर पीड़ित मासूम को इलाज के लिए सिम्स पहुंचाया। इसके बाद आरोपियों की तलाश की गई। तीनों आरोपियों को पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share This Article