बिजनौर: कब्र से निकालकर धर्मगुरु का सिर काटकर ले जाने से मचा हड़कंप, लोगो ने किया हंगामा

3 Min Read

उत्तर प्रदेश: बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में दफनाए गए एक मुस्लिम धर्मगुरु का कब्र से निकलकर शव का सिर काटकर ले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 85 वर्षीय बुजुर्ग धर्मगुरु के शव को दो महीने पहले कब्र में दफनाया गया था। सोमवार को उनकी कब्र खुदी मिली और शव का सिर गायब था। मौके पर तंत्र-मंत्र क्रिया का सामान भी मिला है। लोगों के हंगामे के बीच पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है।

हल्दोर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद फैजान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता सैफुर्रहमान (85 वर्ष) का 25 जुलाई 2024 को बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके शव को मुस्लिम रीति-रिवाज से आलिम कब्रिस्तान में सुपुर्दे-खाक किया गया था। सोमवार सुबह जब कुछ लोग कब्र पर फातिहा पढ़ने आए तो उन्हें कब्र खुदी मिली और उनके पिता के शव से सिर गायब था। कब्र के पास अगरबत्ती, कपूर, केले के फूल, पानी की खाली बोतल, नाम लिखी हुई एक लोकी आदि सामान मिला। कब्र खोदकर सिर काटकर ले जाने की सूचना पर सैकड़ो लोग कब्रिस्तान पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह कब्रिस्तान से एक कब्र को खोदकर अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले जाने की सूचना पर पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच में पाया कि अज्ञात लोग कब्र से शव का सिर काटकर ले गए है। एएसपी सिटी ने बताया कि घटना को लेकर तीन टीमों को गठन किया गया है। स्थानीय पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों तांत्रित क्रिया को लेकर घटना कारित करना मान रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल लिए।

ग्राम प्रधान नदीम अहमद की माने तो कारी सैफुर्रहमान काफी प्रभावशाली व्यक्ति थे। क्षेत्र के लोग उनको काफी मानते थे। इसी के चलते सोमवार सुबह कब्रिस्तान पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंच गए। घटना को लेकर सभी ने काफी रोष है। सभी चाहते है कि जल्द जल्द घटना का खुलासा किया जाए।

Share This Article
Exit mobile version