मनोज कुमार‚ समाचार संपादक
बिहार में चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते शराब माफियाओ पर तबड़तौड़ छापेमारी जारी है। हालांकि शराब माफिया भी पुलिस टीम पर जवाबी हमला करने से बाज नही आ रहे है। सोमवार सुबह सीवान जिले में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लगातार दूसरे दिन हमला हुआ है। इस हमले में एक इंस्पेक्टर सहित कई जवान घायल हुए है शराब माफियाओं ने दो महिला कांस्टेबल को बंदी बना लिया है। जिसके चलते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
बिहार के सीवान जिले के जीबीनगर थाना के रौजागौर गांव में सोमवार की सुबह
शराब कारोबारियों ने छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार को गंभीर चोट आयी है साथ ही कई जवान भी घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शराब कारोबारियों द्वारा दो महिला कांस्टेबल को बंधक बना लिया गया है। लगातार दूसरे दिन पुलिस पर शराब कारोबारियों के हमले की खबर से पुलिस महकमा सकते में हैं। घटना की सूचना पर जिले के आला अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है। गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।