बुलंदशहर: दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर से अखंड ज्योत ला रहे श्रद्धालुओं पर गुलावठी में अराजक तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अराजक तत्वों को उनके घरों से ढूंढकर हिरासत में लिया है। पुलिस और श्रद्धालुओं के आक्रोश को देखते हुए आरोपी सहित गैर संप्रदाय के अन्य लोग भी घरों से महिलाओं और बच्चों को छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव उस्तरा के श्रद्धालु शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे अखंड ज्योत लेकर अपने गांव लौट रहे थे। ढोल नगाड़ों के बीच भजन-आरती गाता हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब गुलावठी-बीबीनगर रोड मोहल्ला पीर खान पहुंचा तो कुछ अराजक तत्वों ने छत से श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंक दिए। अराजकतत्वों द्वारा श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने से भगदड़ मच गई। उन्होंने इस घटना की सूचना अपने गांव उस्तरा दी।
घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर उस्तरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली, बाइक और कारों में सवार होकर पीर खां मोहल्ले में पहुंचे और श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकने का विरोध जताया। सूचना पाकर बजरंग दल के आदेश चौहान, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर सड़क पर डट गए। सूचना पर सीओ सिकंदराबाद विकास कुमार, थाना प्रभारी जय करण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घरों में घुसकर आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस और हिंदू संगठनों का आक्रोश देख पीर खा मोहल्ले के कुछ लोग घरों पर बुजुर्ग महिलाएं और बच्चों को छोड़कर फरार हो गए। सीओ सिकंदराबाद विकास कुमार ने बताया कि अखंड ज्योत रात में ही रवाना कर दी गई थी। कुछ आरोपितों को हिरासत में लेते हुए पीर खान मोहल्ले में पुलिस फोर्स लगा दी है