WTC Points Table 2024: वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, भारत से बढ़ा फासला

2 Min Read

WTC Points Table 2024: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में और ज्यादा फायदा मिला है। वैसे तो इस मैच से पहले भी ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी लेकिन इस मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति को काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है।

WTC Points Table में टीमों का स्थान

1. ऑस्ट्रेलिया (61.11 प्वाइंट्स)
2. भारत (54.16 प्वाइंट्स)
3. साउथ अफ्रीका (50.0 प्वाइंट्स)
4. न्यूजीलैंड (50.0 प्वाइंट्स)
5. बांग्लादेश (50.0 प्वाइंट्स)
6. पाकिस्तान (36.66 प्वाइंट्स)

पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत और वेस्टइंडीज की हार से इंग्लैंड टीम को फायदा पहुंचा है। इंग्लैंड की टीम अब एक पायदान की बढ़ोतरी के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद थी। इंग्लैंड के सातवें नंबर पर आने के बाद श्रीलंका की टीम 9वें नंबर पर खिसक गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

भारतीय टीम अभी भी दूसरे नंबर पर मौजूद है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम आठवें पायदान पर खिसक गई है। बाकी टीमों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी तीसरे पायदान पर मौजूद है तो वहीं पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बदलेगी WTC Points Table

अब भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिये से ये टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ सकती है।

Share This Article
Exit mobile version