INDIA vs NEW T-20 series: न्यूजीलैंड को 168 रनो से हराकर टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

33

मनोज कुमार

जश्न मनाती टीम इंडिया

India vs Newzealand T-20 series: टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन मैचों की श्रंखला के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 168 रनो से हराकर सीरीज को 2-1 से कब्जा जमा लिया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर (126) रन बनाए। राहुल त्रिपाठी (44), कप्तान हार्दिक पंड्या(30) और सूर्य कुमार यादव (24) की तेज तर्रार परियों की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 234 रनो का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।

जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई। टी-20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम 2018 में आयरलैंड को 148 रन से हराया था। दूसरी ओर टी20 इतिहास में न्यूजीलैंड की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 2010 में 103 रन से हराया था।

टीम इंडिया से मिले 235 रनों के जवाब में कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ दो ही बल्लेबाज  डेरेल मिचेल (35) और कप्तान मिशेल सैंटनर (13) दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत लगातार चौथी टी20 सीरीज जीता है।