Ind vs Aus: दूसरी पारी में 91 रन पर ढेर हुई पूरी कंगारू टीम, भारत ने पारी और 132 रन से जीता नागपुर टेस्ट

मनोज कुमार

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

India vs Australia: नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 91 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लेकर कंगारु बल्लोबाजों की कमर तोड दी। इस प्रकार टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की श्रंखला में 1-0 से आगे हो गई है।

आपको बता दें कि नागपुर में खेले गए  गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 177 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी और अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय परियों की बदौलत पहली पारी में 400 रनों पर समाप्त हुई है। इस तरह टीम इंडिया ने 223 रनों की बढ़त बनाई थी।

दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय स्पिनरों के सामने ताश के पत्तो की तरह बिखर गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने आठ विकेट लिए और 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। जो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरह से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर रहा। वहीं मार्नस लैबुशेन ने 17, डेविड वॉर्नर ने 10 और एलेक्स केरी ने भी 10 रन बनाए।

Leave a Reply