मोबाइल ढूंढने के लिए लाखों का पानी बर्बाद

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।  यहां तालाब में गिरे करीब 96 हजार रूपए कीमत के मोबाइल को निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर ने लाखों रुपए का पानी बर्बाद कर दिया।  बताया जा रहा है कि 30 हॉर्स पावर का डीजल पंप 3 दिन तक लगातार तालाब से पानी बाहर निकालता रहा।  यह पानी तीन दिन तक लगातार बर्बाद होता रहा और ऐसे ही बहता रहा।

हालांकि लाखों रुपए का पानी बर्बाद करने के बाद फूड इंस्पेक्टर का करीब ₹96000 का मोबाइल तालाब से बरामद कर लिया गया‚  लेकिन इस दौरान इतना पानी बर्बाद कर दिया गया‚ जिससे डेढ़ हजार एकड़ खेती की सिंचाई की जा सकती थी। मामला सामने आने के बाद फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

आपको बता दें कि तालाब या किसी जलाश्य में कोई मूल्यवान वस्तू गिर जाने पर पानी निकालने के लिए लिखित में विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। निकाला गया पानी भी सही उपयोग में लाया जाता है। लेकिन फूड़ इंस्पेक्टर ने दोनों ही मामलों का उल्लंघन किया। हालांकि फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उन्होंने एसडीओ से मौखिक तौर पर पानी निकालने की अनुमति ले ली थी।

यह है पूरा मामला

दरअसल फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास तालाब के पास घूमने निकले थे‚ इसी दौरान उनका करीब ₹96000 का सैमसंग S3 मोबाइल तालाब में जा गिरा। अधिकारी के मुताबिक उन्होंने गोताखोरों की मदद से मोबाइल को निकलवाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिल पाया।  इसके चलते उन्होंने एसडीओ से मौखिक तौर पर तालाब से दो-तीन फीट पानी निकालने की अनुमति मांगीं

इंस्पेक्टर के अनुसार एसडीओ ने उन्हें अनुमति दे दी‚  इसके बाद उन्होंने अपने निजी डीजल इंजन पंप से लगातार तीन दिन तक तालाब से 2 से 3 फीट पानी कम करवा दिया‚  उसके बाद गोताखोरों ने एसडीओ का मोबाइल तालाब से बरामद कर लिया।  लेकिन यह मामला जैसे ही सुर्खियों में आया तो प्रशासन ने फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

आँखों देखी