Auto Expo 2023: भारत में लॉन्च की गई Lexus की लग्जरी एसयूवी, ऐसे हैं हाईटेक फीचर्स

आँखों देखी
1 Min Read
Lexus RX
Lexus RX

Auto Expo 2023: ऑटो जगत से बड़ी खबर सामने आयी है। टोयोटा की लग्जरी वाहन इकाई लेक्सस ने ऑटो एक्सपो-2023 (Lexus RX) में अपनी नई एसयूवी लेक्सस आरएक्स से पर्दा उठा दिया है। फिल्म अभिनेता शाहरूख खान (shahrukh khan) ने कार को लॉन्च किया है। खुशी की बात यह है कि इस कार की बुकिंग भी आज से  शुरू हो गई है। हालांकि, कंपनी इस कार की कीमत का ऐलान साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक कर सकती है। वहीं, लेक्सस आरएक्स की डिलीवरी अप्रैल से हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय निवेशकों के लिए आगे का रास्ता

इसकी खासियत की बात करें तो RX में कंपनी 366 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन देती है। फीचर्स की बात करें तो RX में वायरलेस एपल कारप्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर व्यू मिरर, इंटेलिजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, ट्रैफिक जैम असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर जैसे फीचर मिलते हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply