नई दिल्ली, एजेंसी। एशिया के सबसे अमीर शख्स और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अरबपति कारोबारी और अमेजन के संस्थापक जेफबेजोस को एक दिन के भीतर ही पीछे छोड़ दिया है।
शुक्रवार को अडानी दुनिया में अमीरों की सूची में एक बार फिर से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
गुरुवार को वह इस सूची में चौथे नंबर पर खिसक गए थे। जेफ बेजोस उनसे आगे निकल गए थे, लेकिन 24 घंटे में ही उन्होंने बाजी पलट दी। शुक्रवार को ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि अडानी की नेटवर्थ में 69.8 करोड़ डॉलर की तेजी आई।