मनोज कुमार समाचार संपादक
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को ग्रिड फेल हो जाने के कारण शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली चली गयी। जिस कारण मानो मुम्बई थम गई। मुंबई में इतने बड़े स्तर पर बिजली जाने की घटना पहली बार हुई है। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा, ‘TATA के बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी होने के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
बिजली जाने की वजह से सेंट्रल और वेस्टर्न लाइन पर कई उपनगरीय ट्रेनें रुक गई।
पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि यह Tata Power में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के चलते हुआ है। असुविधा के लिए खेद है’।
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ‘ मुंबई की उपनगरीय ट्रेनें ग्रिड फेल हो जाने के चलते ट्रेने रुक गई हैं, हम जल्द ही अपडेट देंगें कृपया थोड़ा धैर्य रखें’। वहींं वेस्टर्न लाइन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, ‘टाटा पॉवर कंपनी के एक ग्रिड फेल हो जाने के चलते ट्रैक्शन पावर बाधित हुआ है, जिसके बाद चर्चगेट से बोरीवली के बीच में ट्रेन की सुविधा को बंद रखा गया है। ट्रैक्शन पावर रीस्टोर होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी। यात्रियों से सहयोग का आग्रह किया जा रहा है’।
मुंबई शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड ने बताया कि ‘TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है.’ पॉवर कट की वजह से यहां ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है. कई इलाकों में ट्रैफिक सिगनल भी काम नहीं कर रहे। हालांकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज काम कर रहा है.