jharkhand news today:- झारखंड (jharkhand) के रामगढ़ (Ramgarh) जिले से हैरान करने वाला मामले प्रकाश में आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की घिनौनी करतूत से शर्मसार होकर जीते जी उसका अंतिम संस्कार कर डाला। जिसमें पिता (Father) ने श्मशान घाट में विधि-विधान के साथ बेटी का पुतला बनाकर उसकी चिता सजाई। फिर मुखाग्नि देकर उसे पंचतत्व में विलिन किया गया। अंतिम संस्कार की रस्म अदायगी में युवती के सभी परिजन मौजूद रहे। यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती ने घर से भागकर अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली, और जिसके चलते पूरे गांव में परिवार की इज्जत नीलाम हो गई।
यह भी पढ़ें:- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूरज लाल क्यों दिखाई देता है, जानिए आखिर क्या है इसकी वजह
घटना रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर ब्लॉक में हुई। यहां एक परिवार ने अपनी ही बेटी के घिनौने कामों से शर्मसार होकर उसका दाह संस्कार कर दिया। पूरे क्षेत्र में घटनाक्रम की चर्चा हो रही है। यहां युवती ने भागकर अपने ही चचेरे भाई से शादी कर ली। आपको बता दे कि इस युवती की शादी तय कर दी गई थी। बुधवार को इसका तिलक समारोह होने वाला था। चचेरे भाई- बहन की शादी की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:- Andolan के 100 दिन पुरे हुए तो किसानों ने बंद किए आज Delhi के Border- Highway..
मामला चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव का है। विष्णु टोला में रहने वाले युवक ने अपने चचेरी बहन से शादी कर ली। इसके बाद गांव.घर में इस परिवार की थू.थू हो रही है। बुधवार को युवती के नाराज पिता और परिजनों ने युवती का पुतला फूंककर सिमरा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। लड़की के शर्मनाक व्यवहार से उसके पिता सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि बेटी ने उसकी नाक काट दी। वे समाज में किसी को मुंह नहीं दिखा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- Meerut के मवाना में बनेगी Women Reporting Police चौकी, CM योगी करेंगे Inauguration.
बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी चचेरे भाई के साथ 28 फरवरी को ही घर से फरार हो गई थी। जिसके बाद युवती के पिता ने रजरप्पा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। युवती क्रांति कुमारी के पिता सुनील महतो ने अपनी बेटी को जबरन घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए जितेंद्र कुमार, मिथिलेश को आरोपित किया था। रामगढ़ पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद बीते दिन बड़ी मशक्कत से प्रेमी जोड़े को ढूंढ ही निकाल लिया। थाने में युवती और उसके चचेरे भाई ने शादी करने की बात कबूल ली है। युवती के परिजनों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ रहीं। बेटी के नहीं मानने पर नाराज पिता ने श्मशान घाट में चिता सजाई और युवती का पुतला जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया।